हेमन ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पूर्वी चंपारण की टीम रवाना

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 22 अप्रैल से होने वाले हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों की टीम रविवार को घोषित कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 9:38 PM

मोतिहारी.बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 22 अप्रैल से होने वाले हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों की टीम रविवार को घोषित कर दी गयी. सकीबुल गनी के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम बनायी गयी है. मैच मुजफ्फरपुर के कपरपुरा में होगा. ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार, रणजी खिलाड़ी सकीबुल गनी के नेतृत्व में 16 सदस्यीय पूर्वी चंपारण क्रिकेट टीम तैयार की गयी है. टीम में बल्लेबाज, गेंदबाज और ऑल राउंडर खिलाड़ियों के साथ साथ अनुपम कुमार व शिवम कुमार सिंह को बतौर विकेटकीपर जगह दिया गया है. घोषणा के बाद मुजफ्फरपुर के लिए टीम रवाना हो गयी.चम्पारण सहित प.चम्पारण,शिवहर,सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर की टीमें हेमन ट्रॉफी जोन-बी में रखी गयी हैं. कपरपुरा ग्राउंड मुजफ्फरपुर में सोमवार को पूर्वी चम्पारण का मुकाबला पश्चिमी चम्पारण व 23 अप्रैल को शिवहर से होगा. वहीं 26 अप्रैल को मुजफ्फरपुर व 27 अप्रैल को सीतामढ़ी की टीम पू.चम्पारण के सामने होगी. वरिष्ठ खिलाड़ी हरप्रीत सिंह सलूजा उर्फ प्रिंस को टीम मैनेजर की जिम्मेवारी दी गयी है. स्टैंडबाई खिलाड़ी मो.साहिद भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे.ट्रायल व कंडीशनिंग कैम्प के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन चयनसमिति सदस्य रामप्रकाश सिन्हा,सुबोध कुमार व संजय कुमार टुन्ना द्वारा किया गया.

Next Article

Exit mobile version