कुत्ता के काटने के 18 दिन बाद किशोर की मौत

पागल कुत्ते के काटने के 18 दिन बाद ही किशोर की मौत इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में गुरुवार की देर संध्या हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:39 PM

मधुबन. पागल कुत्ते के काटने के 18 दिन बाद ही किशोर की मौत इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में गुरुवार की देर संध्या हो गया. मृतक किशोर वाजितपुर पंचायत के पुंदर वार्ड नम्बर 15 निवासी श्रीनारायण साह का 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार है.जिसे 24 जून को गांव में ही खेलने के दौरान पागल कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया था. जिसे तीन एंटी रैबीज इंजेक्शन सीएचसी में लगा हुआ था.हलांकि कुत्ते ने गोलू को काटकर बाह में जख्म कर दिया था.कुछ दिन ठीक रहने के बाद पीड़ित की तबियत बिगड़ने लगी.जिसके बाद परिजन पीड़ित मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच लेकर गये.जहां ड्रेसिंग कर लौटा दिया. गुरुवार को सुबह स्थिति असामान्य रहने पर बच्चे को फिर परिवार वाले मुजफ्फरपुर लेकर गये.जहां पर चिकित्सकों ने पानी चढ़ाया. जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. गुरुवार की देर संध्या किशोर की मौत इलाज के दौरान एसकेएमसीएच में हो गयी. जिसके बाद शुक्रवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

क्या कहते हैं चिकित्सक

कुत्ता के बाद एंटी रैबीज का पांच डोज देना जरूरी है. इसका डोज 0 दिन, 3 दिन, 7 दिन व 21 दिन का होता है. गांव का ड्रेसिंग व साफ सफाई जरूरी है. पूरा डोज लगने के बाद पीड़ित के जीवित रहने की संभावना 99.99 फीसदी रहती है. 0.01 फीसदी चांस अनहोनी की रहती है.

डाॅ इंद्रजीत कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version