बंजरिया. थाना क्षेत्र के लामोनिया – गोबरी मोड़ के समीप बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान गुरुवार की संध्या एक किशोर डूब गया, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत किशोर की पहचान थाना क्षेत्र के गोबरी गांव निवासी अशोक प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुआ है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने शव को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार उक्त किशोर बाढ़ के पानी में लामोनिया – गोबरी गांव के मोड़ के समीप अन्य किशोरों के साथ स्नान कर रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद मृत किशोर का माता गीता देवी, पिता अशोक प्रसाद, बड़ा भाई व इकलौती बहन सहित अन्य परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है