तेजस्वी बोले, बिहार में बनेगी नयी सरकार, माई-बहन को मिलेगा 2500 रुपये

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस नये साल में बिहार में नयी सरकार बनेगी. बिहार अव्वल राज्यों में कैसे आये, ऐसा नया बिहार बनाने का काम करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:24 PM

मोतिहारी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस नये साल में बिहार में नयी सरकार बनेगी. बिहार अव्वल राज्यों में कैसे आये, ऐसा नया बिहार बनाने का काम करेंगे. कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि हमारी सरकार बनते ही माई-बहन मान योजना के तहत 2500 रुपये सभी माता-बहनों के बैंक खाता में भेजा जायेगा. सरकार बनने के एक महीने के भीतर लाभ देने की शुरूआत होगी. इसके अलावा सभी को 200 यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन के 400 रुपये को बढ़ाकर 1500 रुपये किया जायेगा. कहा कि एक बार पूरा बिहार धूम जायें, उसके बाद ब्लू प्रिंट सामने रखेंगे. तब किसान से लेकर पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई व कल-करखाने तक की बात होगी. वे रविवार को मोतिहारी जिला परिसदन में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे.आगे कहा कि 17 महीना जो हमलोगों की सरकार रही, उसकी कई उपल्ब्धियां हैं. देश का कोई भी राज्य नहीं, जिसमें 17 माह के कार्यकाल में इतना काम हुआ हो. इस दौरान हम लोगों ने पांच लाख लोगों को नौकरी दी. जाति आधारित गणना करायी. जिसमें 65 फीसदी आरक्षण सीमा को बढ़ाया और दस फीसदी इडब्ल्यूएस को रखा. इस कार्यकाल में आइटी पॉलिसी, स्पोर्ट्स पॉलिसी बनी. तालिमी मरकज, ममता, आशा के मानदेय को बढ़ाने का काम हुआ. वहीं 50 हजार करोड़ का निवेश बिहार में कराने का काम किया. मेडल लाओ नौकरी पाओ जैसी योजना की शुरूआत की. इसके तहत करीब 73 लोगों को नौकरी दी गयी. आज तो बिहार में लाठी-दंडे की सरकार है. उन्होंने प्रगति यात्रा पर तंज कसते कहा कि सीएम की यह प्रगति यात्रा नहीं, बल्कि दुर्गति यात्रा है. आज हर एक महत्वपूर्ण विषय पर सीएम चुप्पी साधे हुये हैं. छात्रों को लाठी-दंडे से पिटवाया जा रहा है.

पलायन, गरीबी व बेरोजगारी में बिहार नंबर वन

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट देखें तो बिहार पलायन, गरीबी व बेरोजगारी में देश का नंबर वन राज्य बन गया है. राज्य में न तो बेरोजगारी कम हुई और नहीं गरीबी दूरी हुई है. डबल इंजन की सरकार में बिहार में ऑफिसर शाही हावी हो चुकी है. यहां कानून और जनता का राज नहीं रह गया है. जनता स्मार्ट मीटर, जमीन दाखिल-खारिज में भ्रष्टाचार से परेशान है. चंपारण की चर्चा करते कहा कि यहां हमेशा से एनडीए का पलरा भारी रहा है. यहां से केंद्र में मंत्री भी बनकर गये. जनता ने जितना विश्वास जताया, लेकिन एक चीनी मिल भी चालू नहीं करा पाये.

जन संवाद में कार्यकर्ता से किया सीधा संवाद

शहर के गांधी प्रेक्षागृह में पार्टी के पंचायत व बूथ स्तर के कार्यकर्ता से तेजस्वी यादव ने सीधा संवाद किया. इस दाैरान उन्हाेंने कार्यकर्ताओं से पार्टी के विस्तार और मजबूती पर चर्चा की. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम की चर्चा करते कहा कि पार्टी पहली बार ऐसा कार्यक्रम कर रही है. जिसमें बूथ स्तर के वर्कर व सेवा दल के युवा से सीधा संवाद किया जा रहा है. कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य संजय यादव, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, जिला प्रभारी श्रवण कुशवाहा, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, जिला संगठन मधुबन प्रभारी बिन्नु यादव, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संतोष जायसवाल सहित विधायक डॉ शमीम अहमद, सुगौली विधायक शशि सिंह, जिलाध्यक्ष मनोज यादव, मोतिहारी मेयर प्रीति कुमारी सहित पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version