पीकू में शीघ्र शुरू होगा टेली आइसीयू कॉसल्टेशन सेवा

सदर अस्पताल के पीकू में शीघ्र टेली आइसीयू कॉसल्टेशन सेवा शुरू होगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:18 PM

तिहारी. सदर अस्पताल के पीकू में शीघ्र टेली आइसीयू कॉसल्टेशन सेवा शुरू होगी. इसके लिए एम्स पटना में सेंटर ऑफ एक्साइलेंस की स्थापना की गयी है. इसके माध्यम से पीकू में अति गंभीर बीमार बच्चों को भर्ती कर वीडियो कांफ्रेसिंग से डॉक्टर गहन चिकित्सा करेंगे. सदर अस्पताल में मशीन आ चुकी है. सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जून माह के अंतिम सप्ताह तक इसे संचालित कर दिया जायेगा. कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सह स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, औरंगाबाद, वैशाली, समस्तीपुर के सीएस को पत्र भेज कर टेली आइसीयू कॉसल्टेशन सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि जिला में संचालित पीकू में पीडियट्रिक टेली आईसीयू कॉसल्टेशन सुविधा प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में सेंटर ऑफ एक्सालेंस की स्थापना है. यह सेवा हब एवं एपोक मॉडल के आधार पर कार्य करेगा. पत्र के माध्यम से निदेशक ने कहा है कि हब के रूप में एम्स तथा स्पोक के रूप में चयनित जिलों क्यिशोक के बीच संपर्क स्थापित कर के किया जाना है. इब एवं स्पोक के बीच संपर्क स्थापित करने के लिए को-ऑडिनेटर के रूप में एसएनसीयू का डाटा इंट्री ऑपरेटर को नामित किया गया है, जिस संस्थान में एसएनसीयू डाटा इंट्री ऑपरेटर नहीं है. वैसी स्थिति में उक्त संस्थान में किसी भी ऑपरेटर को नामित किया जाए, ताकि इसे संचालित किया जा सके. शिशु रोग विशेष डॉ पंकज कुमार को इसका इंचार्ज बनाया गया है. वहीं सीएस ने कहा कि इससे अति गंभीर बच्चों के इलाज में काफी मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version