तापमान में आज से होगी गिरावट, वर्षा की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 15 से 19 जून के बीच अच्छी वर्षा की संभावना है.
मोतिहारी. मौसम विभाग के अनुसार 15 से 19 जून के बीच अच्छी वर्षा की संभावना है. अगले तीन से चार दिनों में मॉनसून के आगमन के साथ पूर्वी चंपारण सहित उत्तर बिहार के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. 18 व 19 जून को कुछ स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही तेज हवा चलेगी. अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट के कारण लू की स्थिति समाप्त हो सकती है. इस अवधि में तापमान लूढक कर 35 डिग्री के आसपास रहेगी. अच्छी वर्षा की संभावना को देखते हुए धान की नर्सरी प्राथमिकता से बनाए. मध्यम अवधि के लिए संतोष, सीता, सरोज, राजश्री, प्रभात, राजेन्द्र, सुभाषिनी, राजेन्द्र कस्तुरी, राजेन्द्र भगवती, कामनी, सुगंधा किस्म अनुशंसित है. बरसात की सब्जियाें में भिंडी, लौकी, नेनुआ आदि की खेती कर सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है