Accident news: टेंपो पलटी, एक दर्जन स्कूली बच्चे जख्मी

निमुइया गांव के शम्भू राम के घर के समीप एक स्कूली बच्चों से भरा टेंपो पलट गया, जिससे करीब एक दर्जन बच्चे जख्मी हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:17 PM

तुरकौलिया. निमुइया गांव के शम्भू राम के घर के समीप एक स्कूली बच्चों से भरा टेंपो पलट गया, जिससे करीब एक दर्जन बच्चे जख्मी हो गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनको हल्की चोटें आई थीं उनका इलाज करा परिजन घर लेकर चले गए, जबकि दो छात्रों को रेफर कर दिया गया. जख्मी बच्चों में कृष कुमार, आयुष कुमार, आदर्श कुमार, आशिक राजा, पीयूष कुमार, यासिनी खातून है. इनकी उम्र 4 वर्ष से लेकर करीब 10 वर्ष तक है. सभी बच्चें हरपुर राय के रहने वाले है. इनमें से आशिक राजा और पीयूष कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. इनके पैर और हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. बताया जाता है कि निमुइया मोड़ पर स्थित एक निजी स्कूल के संचालक संतोष स्वयं टेंपो में बच्चों बैठा स्कूल ला रहे था. इसीबीच अचानक निमुइया गांव के समीप टेपो अचानक पलट गया. बच्चों में चीख पुकार मच गया. ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल अस्पताल भेजा. घटना के बाद स्कूल में छुट्टी कर दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया की घटना की सूचना थाना को किसी ने नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version