22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस हज़ार का इनामी अपराधी सह शराब माफिया गिरफ्तार

फिरौती के लिए युवक का अपहरण करने वाले अपराधी को पुलिस ने गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी शराब माफिया भी बताया जा रहा है.

अरेराज. फिरौती के लिए युवक का अपहरण करने वाले अपराधी को पुलिस ने गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी शराब माफिया भी बताया जा रहा है. एसडीओ द्वारा गिरफ्तार अपराधी पर 10 हज़ार का इनाम का भी घोषणा किया गया था. गिरफ्तार अपराधी की पहचान चटिया बड़हरवा गांव के मनोज यादव के रूप में किया गया. प्रेस वार्ता करते हुए सर्किल इंस्पेक्टर पीके सामर्थ्य ने बताया कि गुप्त सूचना मिली फिरौती के लिए एक युवक का अपहरण कर गंडक दियरा में रखने का आरोपी एक वर्ष से बहन के यहा गोपालगंज में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. गठित एसआईटी टीम ने सूचना सत्यापन के उपरांत गोपालगंज जिला के बिसम्भरपुर थाना क्षेत्र के खेमा गांव में छापेमारी कर इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी पर मलाही व नौतन थाना में चार शराब तस्करी का भी कांड दर्ज है. छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर पीके सामर्थ्य,मलाही प्रभारी थानाध्यक्ष शिवाश्रय सिंह,डीआईयू की टीम सहित पुलिस बल शामिल थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें