बदमाशों के संबंध में सूचना देने वाले को दस हजार का इनाम
शहर के बलुआ टाला स्थित एयरटेल पेमेंट बैंक से हथियार के बल पर एक लाख रूपये लूटने वाले बदमाशों के संबंध में सूचना देने वाले को इनाम दिया जायेगा.
मोतिहारी. शहर के बलुआ टाला स्थित एयरटेल पेमेंट बैंक से हथियार के बल पर एक लाख रूपये लूटने वाले बदमाशों के संबंध में सूचना देने वाले को इनाम दिया जायेगा. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बदमाशों के संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखते हुए उन्हें दस हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. उन्होंने सीसीटीवी में कैद दोनों बदमाशों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है. बताते चलें कि 17 सितंबर की शाम बलुआ टाला स्थित एयरटेल पेमेंट बैंक में घुसकर अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा एक लाख रुपये लूट लिया था. घटना के उद्भेदन को लेकर एसपी ने एसआईटी का गठन किया. अपराधियों तक पहुंचने की कौन कहे, पुलिस अबतक अपराधियों को चिह्नित भी नहीं कर पायी है. मैं शपथ लेता हूं कि किसी भी जुलूस में डीजे की बुकिंग नहीं करूंगा, संचालक से भरवाया गया बॉंड मोतिहारी.जिले में किसी भी जुलूस या धार्मिक आयोजन में डीजे नहीं बजेगा. अगर डीजे बजा तो संचालक पर कानूनी कार्रवाई होगी. एसपी के निर्देश पर रविवार को सभी थानाध्यक्षों ने डीजे संचालक को थाना पर बुला कर शपथ पत्र भरवाया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि डीजे संचालकों से बॉंड भरवाया गया है, जिसमें डीजे संचालकों ने अपना नाम व पता के साथ स्पष्ट लिखा कर दिया है कि महावीरी अखाड़ा हो या किसी भी तरह के जुलूस, जलसा में अपना डीजे या आर्केस्ट्रा की बुकिंग नहीं करूंगा. अगर जुलूस में डीजे बजते पुलिस ने पकड़ा तो मेरे विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ दो लाख का जुर्माना भी वसूल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि डीजे वालों से शपथ पत्र भरवा एक कॉपी थाना व उसकी छाया प्रति संचालक को मुहैया करा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है