मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले के 28 पीड़िताओं को दस दस हजार रुपये दिये जाएंगे. सामाजिक पुनर्वास योजना के तहत यह राशि पीड़िताओं के खाते में भेजी जाएगी. कुल 2,80000 रुपये इस मद में हैं. शुक्रवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई योजना के जिला स्तरीय समिति की बैठक में योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की गयी. आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी ने सामाजिक पुनर्वास योजना के मुख्य उद्देश्यों की जानकारी दी और बताया कि घरेलू हिंसा एवं मानव पणन से पीड़ित महिलाओं एवं उनके बच्चों के पुनर्वास पर ध्यान देना है. उनके चिकित्सीय, शैक्षणिक, आर्थिक एवम सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आर्थिक अनुदान दिया जाता है. बताया कि इसके लिए वन स्टॉप सेंटर में आने वाली 28 पीड़िताओं का पुनर्वासन केन्द्र प्रशासक एवं जिला परियोजना प्रबंधक महिला बाल विकास निगम की अनुशंसा के आधार पर दिया जाएगा. आवेदनों की जांच व समीक्षा व अनुमोदन के बाद डीएम ने शीघ्र राशि भेजने का निर्देश दिया. 15 दिनों के अन्दर राशि खाते भेजने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ,सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम, एएसपी शिखर चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है