साड़ का आतंक, शिक्षक को किया जख्मी
सदर प्रखंड के बासमनपुर गांव में लोगों के बीच भय का महौल बना हुआ है.
मोतिहारी. सदर प्रखंड के बासमनपुर गांव में लोगों के बीच भय का महौल बना हुआ है. किसान अपने खेतों की तरफ जाने से डर रहे हैं. इसका कारण गांव व खेत खलिहानों में बेलगाम साड़ का घुमना बताया जा रहा है. बासमनपुर पंचायत के पंसस सह प्रखंड अध्यक्ष शिक्षा समिति नीलम देवी के पुत्र धीरज यादव ने बताया कि प्रशासन के द्वारा साड़ को पकड़ने के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है. अपने गेहूं के खेत देखने के लिए गए शिक्षक शशि भूषण भगत को साड़ ने गुरुवार को सुबह मारकर बूरी तरह से जख्मी कर दिया. ग्रामीणों की नजर जब साड़ पर पड़ी जो शिक्षक को खेत में पटक कर मार रहा था तो लोगों ने दौड़कर जैसे तैसे जान बचाया. उसके बाद शिक्षक को आनन-फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया. बताया कि इसके पहले हरि भगत, अखलेश भगत, तपेसर राय, शत्रोहन साह, बैद्यनाथ साह को घायल कर चुका है. स्थानीय ग्रामीण सहित अन्य कहा कि प्रशासन साड़ को पकड़वाकर मंगा ले अन्यथा कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है