फरार चल रहे 10 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर फरार चल रहे 10 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-30-17-1024x683.jpeg)
सिकरहना. कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में शुक्रवार को छापेमारी कर फरार चल रहे 10 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अपराधी की पहचान कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी उदय सिंह के पुत्र रामभोला कुमार के रूप में की गयी हैं. गिरफ्तार अपराधी पर लूट व आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है. उक्त अपराधी भारतीय क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद नेपाल भाग जाता था. उक्त अपराधी के बैरिया स्थित अपने घर आने की गुप्त सूचना एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली. जिसके बाद उनके दिशा निर्देश पर कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रामभोला कुण्डवा चैनपुर थाना के अलावा घोड़ासहन, चिरैया सहित कई थानों में हुए विभिन्न आपराधिक घटनाओं वह वांछित बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है