Loading election data...

घटना के 15 घंटे बाद उग्र लोग हुए शांत, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

नाराज लोगों ने करीब 15 घंटे तक चैलाहां - जटवा मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 10:23 PM

बंजरिया. थाना क्षेत्र के अजगरी चूड़ीहरवा टोला गांव में बारात निकलने के दौरान स्कार्पियो के ठोकर से 55 वर्षीय वृद्ध महंगू मियां की मौत व उनके पोता 2 वर्षीय मो. अली के घायल होने के मामले में नाराज लोगों ने करीब 15 घंटे तक चैलाहां – जटवा मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. घटना के बाद रविवार पूरी रात व सोमवार दोपहर तक स्थानीय मुखिया पति दीपक कुमार सिंह, सरपंच सुनिल चौधरी व थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद उग्र लोग शांत हुए. जिसके बाद पुलिस ने सोमवार दोपहर में शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रविवार देर संध्या में अजगरी चूड़ीहरवा टोला गांव निवासी शेख जब्बार के लड़के का बारात खैरवा जाने के लिए निकल रही थी. इसी दौरान चालक से चाभी लेकर शेख मुमताज के पुत्र गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढ़ाने लगा, दरवाजे पर बैठ महंगू मियां अपने 2 वर्षीय पोता मो. अली को खेला रहे थे, इसी क्रम में स्कार्पियो असंतुलित होकर दादा व पोता दोनों को रौंद दिया. जिसमें दादा की मौत हो गई, जबकि पोता की स्थिति काफी चिंता जनक है. स्कार्पियो सीख रहे युवक के पिता शेख मुमताज को पकड़ धुनाई कर जख्मी कर दिया. जबकि गाड़ी चालक युवक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. सूचना पर बंजरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीण के चंगुल से मुक्त कराकर शेख मुमताज को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका ईलाज पुलिस को मौजूदगी में चल रहा है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version