विधानसभा की निवेदन समिति पहुंची सदर अस्पताल
सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था पर बिहार विधानसभा की निवेदन समिति ने कड़ी नाराजगी जतायी है और इसे सदन में उठाने की बात कही है.
मोतिहारी.सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था पर बिहार विधानसभा की निवेदन समिति ने कड़ी नाराजगी जतायी है और इसे सदन में उठाने की बात कही है. समिति बुधवार को सदर अस्पताल पहुंची थी और चिकित्सीय सेवाओं का जायजा ले रही थी. टीम ने अस्पताल की इमरजेंसी सेवा समेत वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत कर उनकी पीड़ा सुनी. समिति में सभापति भाजपा विधायक अवधेश सिंह व सदस्य भाकपा माले के विधायक वीरेन्द्र गुप्ता सहित सात लोग शामिल थे. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ श्रवण पासवान ने टीम की अगुआई की और चिकित्सीय सेवाओं से अवगत कराया. समिति के सदस्य वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सदर अस्पताल में सेवा दे रहे चिकित्सकों की सूची व सेवा कार्य का ब्याेरा मांगा गया, जिसे नहीं दिया गया. अस्पताल फंड व व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि फंड व व्यवस्था में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. कहा कि इतनी बड़ी आबादी वाले जिला के अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है. शुद्ध पयजल की कमी यहां नजर आयी और मरीज परेशान नजर आये. हड्डी,नस व स्कीन के मात्र-एक एक चिकित्सक यहां हैं. कहा कि सभी खामियों को विधान सभा की पटल पर रखा जाएगा और गड़बड़ी करने वाले चिकित्सा पदाधिकारियों को बेनकाब किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है