19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असंगठित कामगार श्रमिक व उनके आश्रितों के मिलने वाले लाभ की होगी जांच

सदर प्रखंड के 16 पंचायतों में असंगठित कामगार श्रमिकों एवं उनके आश्रितों के लिए संचालित सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का अधिकांश लाभ बिना जांच किये हुए धड़ल्ले से किया जा रहा है.

मोतिहारी.सदर प्रखंड के 16 पंचायतों में असंगठित कामगार श्रमिकों एवं उनके आश्रितों के लिए संचालित सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का अधिकांश लाभ बिना जांच किये हुए धड़ल्ले से किया जा रहा है. जिससे प्रखंड क्षेत्र के वास्तविक लाभार्थी उक्त योजना से वंचित रह जा रहे है. यहां बता दे कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा बीस प्रकार के असंगठित कामगार श्रमिकों को इस श्रेणी में रखा गया है. किसी वर्ग के श्रमिक विभाग के बेवसाइट पर निबंधन कराकर संबंधित योजना का लाभ ले सकते है. इसके लिए आयू सीमा 18 से 60 वर्ष निर्धारित है. मिली जानकारी के अनुसार विवाह के लिए वित्तीय सहायता 50 हजार रूपये दिया जाता है. जिसके लिए तीन वर्ष की सदस्यता होना आवश्यक है. इस राशि से महिला या पुरुष कामगार के दो व्यस्क पुत्रियों या स्वयं अविवाहित महिला कामगार के विवाह के लिए दिया जाता है. इसी लाभ के भुगतान में सर्वाधिक अनियमितता बरती जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार संपन्न परिवार के लोगों को भी इसका लाभ दिया जा रहा है. जिसकी अगर जांच की जाए तो कई तथ्य सामने आ जाएंगे. प्रखंड के 16 पंचायत व चार निगम क्षेत्र को मिलाकर करीब 15 हजार श्रमिकों का पंजीयन हुआ है. जिसमें सर्वाधिक पंजीयन महिला निर्माण कामगार(रेजा), राजमिस्त्री का हेल्पर, ईट निर्माण, पत्थर तोड़ने वाले मजदूर सहित अन्य शामिल है. जिसमें नगर निगम क्षेत्र के अमर छतौनी से 838, बरियारपुर 838, चन्द्रहिया 170, पतौरा 411 शामिल है. इसी प्रकार पंचायत बरदाहां से 171, बरवां 796, बासमनपुर 534, ध्रुव लखौरा 1792, गोढ़वा 404, झिटकहियां 1076, कटहां 1079, मधुबनीघाट 984, नौरंगिया 428, पश्चिमी ढ़ेकहा 807, रामगढ़वा 859, रामसिंह छतौनी 1315, रूलही 194, सिरसामाल 882, टिकुलिया 394 कामगार ने अपना पंजीयन कराया है. इसमें कई संपन्न लोग भी शामिल है, जो विभाग के नजर में कामगार बने हुये है तथा इसका लाभ उठा रहे है. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सदर प्रखंड की ज्योति सिंह ने कहा कि मेरे पूर्व के अधिकारी जिस कामगार का निबंधन किया गया है, उसी आधार पर लाभ दिया जा रहा है. अगर गलत तरीके से लाभ किसी कामगार द्वारा लिया जा रहा होगा तो उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें