सरेह में जमा पानी से मिला तीन महिलाओं का शव

अनुमंडल के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन सरेह में जमा पानी से तीन महिलाओं का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 9:59 PM
an image

चकिया. अनुमंडल के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन सरेह में जमा पानी से तीन महिलाओं का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना 112 पर दी.जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया.एक साथ तीन शव होने की खबर मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. सरेह स्थित जमा पानी के पूरब की तरफ एक तथा पश्चिम की तरफ दो शवों को देख ग्रामीण सकते में आ गए.सभी शव पहनावे से महिलाओं के प्रतित होते हैं . तीनों शव पानी में पूरी तरह सड़-गल गए थे.जिसके कारण उसकी पहचान नहीं की जा सकी थी. मौके पर कल्याणपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंच आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. इधर एक साथ तीन शव मिलने से सरेह के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.आसपास के ग्रामीण इस घटना के पीछे हत्या कर शव फेंकने की बात कह रहे हैं.जिस जगह तीनों शव मिले हैं वहां ज्यादा पानी भी नहीं है. तीनों की हत्या कर शव को फेंका गया है या सरेह के पानी सुखने पर शव उपला कर किनारे आया है यह जांच में ही पता चल पाएगा.बहरहाल कल्याणपुर थाना सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version