ससुराल आये युवक का फंदे से लटका मिला शव
बरकुरवा में ससुराल आये युवक का फंदे से लटका शव बरामद हुआ है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
कोटवा.थाना क्षेत्र के बरकुरवा में ससुराल आये युवक का फंदे से लटका शव बरामद हुआ है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के तिरकोलवा के राजकुमार सहनी के रूप में हुई है, जो दिल्ली रह कर काम करता था. वह अपने ससुराल कब आया यह पता किसी को नहीं था. जब घर के पीछे एस्बेस्टस के घर में सुबह में महिलाएं गईं तो लटका शव देख शोर किया. तब शव की पहचान हुई. परिजनों ने बताया की उसके आने की खबर उसके घर पर भी नहीं है. घटना के दिन मृतक की पत्नी भी मृतक के घर केसरिया तिरलोकवा में थी. युवक की शादी मैनेजर सहनी की पौत्री सुनीता कुमारी के साथ दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी. प्रथम दृष्टया पुलिस आत्महत्या मान रही है. शव के पास से देसी कट्टा भी बरामद हुआ है. जिसमें फायर होते समय गोली बंदूक में ही फंसा हुआ था. लोगों का मानना है कि युवक ने पहले बंदूक से आत्महत्या करने की कोशिश की होगी. परंतु गोली कीज हो जाने के कारण फंदा लगा लिया. हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया की प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है