थाना से महज 500 मीटर के अंदर युवक का हत्या कर फेंका शव

जितना थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर के भीतर बनकटवा प्रखण्ड कार्यालय ई-किसान भवन के पीछे के सरेह में गुरुवार की दोपहर एक युवक का शव मिला.

By SATENDRA PRASAD SAT | March 27, 2025 10:03 PM

बनकटवा. जितना थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर के भीतर बनकटवा प्रखण्ड कार्यालय ई-किसान भवन के पीछे के सरेह में गुरुवार की दोपहर एक युवक का शव मिला, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पुलिस अभिरक्षा में लेते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए मोतिहारी भेज दिया.

मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय अवनीश कुमार उर्फ मुनिफ के रूप में किया गया है, जो बनकटवा निवासी ध्रुव प्रसाद यादव का पुत्र बताया जाता है. बुधवार की रात से घर से लापता हो गया था, जिसका शव गुरुवार की दोपहर प्रखंड कार्यालय के बगल के टमाटर के खेत से बरामद किया गया. ग्रामीणों ने शव खेत मे देखकर शोर मचाया.जिसके बाद ग्रामीण व मृतक के परिजनों की भीड़ जुट गयी.फिर शव का पहचान किया गया. मामले में सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने जितना थाने में पहुंचकर घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ किया. युवक मुनिफ बीए का छात्र था.होली से पहले वह दो माह के लिए मुम्बई घूमने गया था.वह मुम्बई से होली के एक दिन पहले घर आया था.मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अनुसंधान की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है