रक्सौल . भूस्खलन के कारण नेपाल भरतपुर के सिमलताल होकर गुजरने वाली त्रिशूली नदी में गिरी बस का कोई पता नहीं चल सका है. शनिवार को यहां पूरे दिन खोजी अभियान चलता रहा. मानव बल के साथ-साथ नेपाल प्रशासन की टीम तकनीक की मदद से नदी के अंदर तक जाकर खोजी अभियान चला रही थी, लेकिन बस समेत 60 यात्रियों की स्थिति अब भी अज्ञात है. इधर, शनिवार को घटनास्थल से करीब 50 किलोमीटर आगे सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया थाना क्षेत्र के जमुआ निवासी 28 वर्षीय ऋषिलाल साह का शव मिला है. इसकी जानकारी देते हुए नेपाल पुलिस जिला चितवन के प्रवक्ता डीएसपी भेषराज भुसाल ने बताया कि ऋषिलाल साह का शव घटनास्थल से 50 किलोमीटर आगे राप्ती और नारायणी नदी के संगम पर मिला है. ऋषिलाल साह के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की गयी है. मृतक काठमांडू के जोरपाटी से गणपति डीलक्स बस में सवार हुआ था. वहीं चितवन जिला के सहायक प्रमुख जिलाधिकारी खिमानंद भूसाल ने बताया कि त्रिशुली नदी में ही पूर्वी नवलपरासी जिला के गैंडाकोट नगरपालिका के थुम्सी के पास भी दो शव मिले है. जिसमें एक की उम्र 18 से 20 वर्ष तथा दूसरे की उम्र 25 वर्ष के आसपास की है. मृतकों के तस्वीर को सर्कुलेट कर उसके पहचान की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आशंका जतायी है कि दोनो मृतक भूस्खलन के बाद हुए बस हादसे के ही शिकार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है