शहर के सत्याग्रह पार्क का होगा सौंदयीकरण

नगर निगम क्षेत्र के पार्क को व्यवस्थित करने की मुहिम तेज हो गयी है. डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर सदर एसडीओ श्वेता भारती व जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से शहर के सत्याग्रह शताब्दी पार्क का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:33 PM
an image

मोतिहारी.नगर निगम क्षेत्र के पार्क को व्यवस्थित करने की मुहिम तेज हो गयी है. डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर सदर एसडीओ श्वेता भारती व जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से शहर के सत्याग्रह शताब्दी पार्क का निरीक्षण किया. इस दौरान पार्क के साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया. पार्क के अव्यवस्थित झाड़ियों की कटाई करने सहित सौंदर्यीकरण में रंग-रोग्न करने व सूखे पौधों के जगह नये पौधे लगाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पार्क में आने वाले आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को ध्यान रखते हुए कार्य को पूरा करने का टास्क रेंज ऑफिसर को दिया. यहां बताते चलें कि प्रभात खबर शहरी पार्क की स्थिति को बया करती रिपोर्ट की सीरिज चला रही है. इस मुहिम में लालबहादुर शास्त्री पार्क व गांधी स्मारक सहित कई अन्य पार्क के स्थिति पर खबर छपी. जिसपर डीएम ने संज्ञान लेते हुए पार्क को व्यवस्थित करने का निर्देश वन विभाग के जिम्मेवार पदाधिकारी को दिया है. गौरतलब हो कि फिलहाल शहरी क्षेत्र के पार्क के रख-रखाव की जिम्मेवारी वन विभाग की है. पहले शहरी क्षेत्र के पार्क के विकास की जिम्मेवारी पहले नगर निगम की थी. बाद में सरकार के निर्णय के आलोक में वन विभाग को दे दी गयी. जिम्मेवारी तो मिली, लेकिन वन विभाग के अधिकारी झांकने तक नहीं गये. लिहाजा अधिकांश पार्क की स्थिति दयनीय बनी हुई है. जिसपर अब जिला प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version