शहर की यातायात व्यवस्था होगी पहले से दुरुस्त

शहर की यातायात व्यवस्था को और दुरूस्त किया जायेगा. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 10:23 PM
an image

मोतिहारी.शहर की यातायात व्यवस्था को और दुरूस्त किया जायेगा. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को शहर के चौक-चौराहे पर पहुंच कर यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक लोड अधिक है, उसके अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण जाम की समस्या बनी रहती है .छतौनी के बरियारपुर चौक, छतौनी चौक, अवधेश चौक, गांधी चौक, जानपुल चौक, बलुआ चौक, चांदमारी चौक, सिंघिया गुमटी, गाजागद्दी चौक पर ट्रैफिक लोड अधिक है. त्योहार का समय आ रहा है. बाजार में अधिक भीड़ बढ़ेगी. आवागमन सुचारू रहे, लोगों को परेशानी नहीं हो. इसके लिए त्योहार से पहले शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में अब दो की जगह आठ पुलिस पदाधिकारी व 35 की जगह 60 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version