सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया कॉलेज का नाम रौशन

एलएनडी कॉलेज के स्नातक तृतीय वर्ष सत्र 2022 25 के छात्र मन्नु कुमार ने चौथे बिहार राज्य ग्रैपलिंग प्रतियोगिता सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रौशन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:26 PM
an image

मोतिहारी. एलएनडी कॉलेज के स्नातक तृतीय वर्ष सत्र 2022 25 के छात्र मन्नु कुमार ने चौथे बिहार राज्य ग्रैपलिंग प्रतियोगिता सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रौशन किया है. चौथे बिहार राज्य ग्रैपलिंग प्रतियोगिता2024 25 में 71 किलोग्राम वर्ग में सफलता प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है. यह प्रतियोगिता 31 अगस्त से एक सितंबर तक बाढ़, पटना में आयोजित हुई थी. पदक जीतने के बाद महाविद्यालय वापसी पर कॉलेज प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.अरविंद कुमार और मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बुके, मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया. इसके पूर्व में भी मन्नू कुमार विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुका है. प्राचार्य प्रो. सिन्हा ने हमारे विद्यार्थी निरंतर नई नई ऊंचाइयों को छू रहें हैं यह कॉलेज के लिए गर्व की बात है. खेल कूद प्रभारी डॉ. रविरंजन सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करके राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि मन्नु कुमार की उपलब्धि संसाधनों की कमी का रोना रोने वालों को करारा जवाब है. इस अवसर पर डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. दुर्बादल भट्टाचार्य, प्रो. दुर्गेश मणि तिवारी, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. जौवाद हुसैन, डॉ. कुमार राकेश रंजन,राजीव कुमार, कामेश भूषण, भुवनेश्वर सिंह, संजीव किशोर,आशुतोष,आलोक पांडेय,अमित कुमार,मणिभूषण,अखिलेश कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए विजेता मन्नू के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version