एमजीसीयू की परंपरा और उत्कृष्टता का प्रतीक होगा दीक्षांत समारोह : कुलपति
एमजीसीयू का दूसरा दीक्षांत समारोह सात दिसंबर को राजा बाजार स्थित प्रेक्षागृह में होगा. दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरो पर है.
मोतिहारी.एमजीसीयू का दूसरा दीक्षांत समारोह सात दिसंबर को राजा बाजार स्थित प्रेक्षागृह में होगा. दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरो पर है. इसी कड़ी में सोमवार को महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में विभिन्न समितियों के सदस्यों और उनके समन्वयकों की एसपी स्वर्ण प्रभात के साथ बैठक हुई. बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, अतिथियों की आवभगत, भीड़ प्रबंधन, तकनीकी व्यवस्थाएँ, और रिहर्सल की रूपरेखा जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय और हमारे छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. हमें इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा. सभी समितियाँ पूरी लगन से कार्य कर रही हैं और जिला प्रशासन का सहयोग सराहनीय है. यह समारोह एमजीसीयू की परंपरा और उत्कृष्टता का प्रतीक होगा.एसपी श्री प्रभात ने समारोह के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दीक्षांत समारोह के दौरान एक सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल बने. विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ हमारा समन्वय निरंतर जारी है, जिससे किसी भी चुनौती का समाधान समय पर किया जा सके. प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह से एक दिन पूर्व छह दिसंबर को एक रिहर्सल आयोजित की जाएगी.ताकि सभी व्यवस्थाओं को परखा और सुनिश्चित किया जा सके. सभी समितियों के सदस्य और समन्वयक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि यह आयोजन छात्रों, उनके परिवारों और अतिथियों के लिए यादगार बन सके. दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय पूरी तैयारी में जुटा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है