मोतिहारी. शहर में सड़क किनारे से अतिक्रमण खाली कराने का अभियान बुधवार को भी जारी रहा. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के निदेश के आलोक में निगम का अतिक्रमण उन्मूलन टीम ने तीसरे दिन निगम कार्यालय, गांधी चौक व सुभाष पार्क के आसपास के अलावे गांधी चौक से गायत्री मंदिर झील पथ में सड़क से अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाया. इस कार्रवाई में फूटपाथी दुकानदार सहित करीब आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों से 8 हजार पांच सौ रूपये जुर्माना वसूल की गयी. नगर आयुक्त ने कहा कि मीना बाजार, गांधी चौक से गायत्री मंदिर, गांधी चौक से बैंक रोड, गांधी चौक से गाजागद्दी चौक तक किसी भी प्रकार का अतिक्रमण यथा ठेला व खोमचा की दुकान अस्थायी तौर पर सड़क किनारे लगाकर अतिक्रमण करने वाले सभी प्रकार के दुकानदारों से प्रतिदिन अतिक्रमण दण्ड शुल्क की वसूल की जायेगी. गांधी गाँधी चौक के पास निगम के सुभाष पार्क के बाहरी दुकानदारों को सख्त निदेश दिया गया कि अपने-अपने दुकान के सामने मोटरसाईकिल या किसी भी प्रकार के वाहन नहीं खड़ा करे, अन्यथा उनसे भारी दण्ड की राशि प्रतिदिन वसूल की जायेगी. वही एकरारनामा रद्द करने की कार्रवाई भी होगी. अभियान में कर दारोगा अरुण कुमार मिश्रा, सहायक कर दारोगा राजेश कुमार गुप्ता, सहायक अवधेश कुमार ठाकुर, प्रफुल कुमार,आशुतोष कुमार सिन्हा,दिपेन्द्र कुमार उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है