17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से कर रहा है विकास : सतीशचंद्र

केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि साधारण कार्यकर्ता से मंत्री तक का सफर यह पार्टी व लोगों के स्नेह-प्रेम का देन है.

केसरिया.स्थानीय बौद्ध स्तूप स्थित कैफेटेरिया परिसर में शनिवार को भाजपा द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे, पूर्वी चंपारण के सांसद राधामोहन सिंह व केसरिया एवं नारायणपुर मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया. केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि साधारण कार्यकर्ता से मंत्री तक का सफर यह पार्टी व लोगों के स्नेह-प्रेम का देन है. इसके लिए पूरे चंपारणवासियों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है. चंपारण में भी अब तीव्र गति से विकास होगा. वहीं सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि मोतिहारी रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने, हाजीपुर-सुगौली रेललाइन का कार्य पूर्ण करा कर परिचालन शुरू करने आदि को लेकर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने सातवीं बार सांसद बनाने पर लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. आगत अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित की गयी. समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव व संचालन उप मेयर लालबाबू प्रसाद ने किया. इस अवसर पर बगहा के विधायक राम सिंह, पूर्व मंत्री राजेश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, मयंकेश्वर सिंह, पूर्व नपं मुख्य पार्षद रजनीश कुमार पाठक, जिला मंत्री शम्भू महतो, आनंद सिंह, गुड्डी देवी, सुमन कुमार पाण्डेय, अविनाश सिंह, अरविंदनाथ गिरी, राजदीप कुशवाहा,मुना साह,राजीव कुमार सिंह,आनंद गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे.

संग्रामपुर. कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ हैं. बिना इनके मेहनत के किसी भी संग़ठन या पार्टी का विकास सम्भव नहीं हैं.उक्त बातें शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के प्राचीन सियाराम मंदिर परिसर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह राज्यसभा सांसद एवम भारत सरकार के मंत्री सतीशचंद्र दुबे के अभिनन्दन समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कही. कार्यक्रम को बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, विधायक सुनील मणि तिवारी, उप मेयर सह बीजेपी नेता डॉ लालबाबू प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि नितेश कुमार, राय सुबोध कुमार शर्मा उर्फ मुनानी शर्मा, परमानन्द पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें