यूटीएल शो रूम के संचालक को सात सेकेंड में अपराधियों ने मारे 12 चाकू
ढाका के व्यस्तम मेन रोड हाई स्कूल के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने यूटीएल शो रूम ( मां शाकम्बरी इंटरप्राइजेज) में घुसकर संचालक अमीत कुमार को चाकू से गोदकर बुरी तरह से घायल कर फरार हो गये .
सिकरहना. ढाका के व्यस्तम मेन रोड हाई स्कूल के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने यूटीएल शो रूम ( मां शाकम्बरी इंटरप्राइजेज) में घुसकर संचालक अमीत कुमार को चाकू से गोदकर बुरी तरह से घायल कर फरार हो गये . जानकारों के अनुसार अपराधियों ने सात सेकेंड में करीब 12 चाकू मारे. जो सीसीटीवी में कैद हुआ है. ताबड़तोड़ चाकू के वार से जख्मी अमित के चिल्लाने पर जुटे आसपास के दुकानदारों व लोगों ने ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया . जहां वह इलाजरत है. ढाका पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को शिनाख्त करने में जुटी हुई हैं.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शो रूम में भागवतपुर भलुअहिया गांव निवासी दुकानदार अमित अकेले बैठे हुए थे, तभी दो बदमाश पहुंचे. एक चेहरे पर मास्क लगाए हुए था जबकि दूसरा गमछा से मुंह ढंके हुए थे. एक दुकान के प्रवेश द्वार पर खड़ा था तो दूसरा दुकान के अंदर घुस कर अमित पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करने लगा तथा कुछ देर बाद दोनों बदमाश वहां से पैदल ही आज़ाद चौक की तरफ भाग निकला. दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग अवाक रह गए. इधर ढाका पुलिस घायल दुकानदार अमित के फर्द बयान पर दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ली है. ढाका थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. घटना को ले तीन को लिया गया हिरासत में , पूछताछ जारी
सिकरहना. अनुमंडल मुख्यालय ढाका हाईस्कूल के पास भीड़ भाड़ वाले इलाके में यूटीएल शो रूम में घुसकर संचालक अमीत कुमार को चाकू से गोंद घायल करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है .जिससे पूछ ताछ की रही है.शहरवासी हतप्रभ है कि निबंधन कार्यालय के पास भी पूर्व में दिन दहाड़े एक युवक की हत्या कर अपराधी भाग गये थे जो बाद में पकड़ गये. फिर उसी तरह अमित पर हमला कर अपराधी पैदल हीं आजाद चौक की ओर निकल गये जबकि आजाद चौक पर चुलिस गााड़ी लगी रहती है.क्या कहते हैं अधिकारी
अशोक कुमार, डीएसपी,सिकरहना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है