11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक में आयी बाढ़ के साथ पुलिया बही

दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के मलाही टोला वार्ड-पांच में होम पाइप पुलिया गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के पहले ही दिन पानी के साथ बह गयी.

संग्रामपुर. प्रखंड की दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के मलाही टोला वार्ड-पांच में होम पाइप पुलिया गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि के पहले ही दिन पानी के साथ बह गयी. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.आरडब्लूडी से होम पाइप पुल निर्माण व सड़क का कार्य किया जा रहा था. यह पानी के साथ दह गया. अरेराज ग्रामीण विकास विभाग के कनीय अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि सड़क और होम पाइप अभी निर्माणाधीन है. इसके लिए भुगतान भी नहीं किया गया है. अचानक गंडक नदी में आया पानी का दबाव नहीं झेल सका. उन्होंने बताया कि बरसात के बाद पुलिया का निर्माण कार्य पुनः कराया जायेगा. चैलाहां-फुलवार मुख्य मार्ग के बुढ़वा नासी डायवर्सन पर चढ़ा पानी, आवागमन बाधित बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र के चैलाहां- फुलवार मार्ग के बुढ़वा नासी पुल के डायवर्सन पर रविवार अहले सुबह से ही तीन से चार फीट पानी बह रहा है, जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र के फुलवार दक्षिणी, फुलवार उत्तरी, रोहिनिया, सुगौली व रामगढ़वा प्रखंड के कई गांव का आवागमन बाधित हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के गौरिया, घोड़मरवा, बकुलहरा, गम्हरिया, फुलवार, चितहां, रोहिनिया, सेमरहिया, बुढ़वा, कुकुरजरी, सहित अन्य दर्जनों गांव के लोगों का परेशानियां काफी बढ़ गयी है. उक्त सभी गांव के लोग सुगौली होकर 30 से 35 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर जिला मुख्यालय से आवागमन कर रहे है. वहीं बाइक सवार अपना जान के बिना प्रवाह किये पानी बहने के बाद भी उक्त डायवर्शन से आवागमन कर रहे हैं. ग्रामीण अवध पटेल, दीपू श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, राजन सिंह सहित अन्य ने कहा कि डायवर्सन काफी नीचे हैं, जिसके कारण पानी चढ़ गया है. दो – तीन फीट ऊंचा अगर रहता तो पानी नहीं चढ़ता. पानी चढ़ने से करीब एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. सीओ रोहन रंजन सिंह ने कहा कि डायवर्सन उंचा करवाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों का आवागमन बाधित नहीं हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें