गर्मी से परेशान चिकित्सक ने मरीजों को देखने से किया इंकार

सदर अस्पताल के इमरजेंसी में एक चिकित्सक ने मरीज को देखने से हाथ खड़ा कर दिया. बाद में उन्हें समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:15 PM

मोतिहारी.सदर अस्पताल के इमरजेंसी में एक चिकित्सक ने मरीज को देखने से हाथ खड़ा कर दिया. बाद में उन्हें समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. हुआ यह कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी में काफी भीड़ थी. गर्मी से लोग परेशान थे. बावजूद इसके भीड़ हटने का नाम नहीं ले रहा था. गार्ड द्वारा लाइन लगाया जा रहा था. कहा जा रहा था कि लाइन से आइए, लेकिन मरीजों की भीड़ मानने को तैयार नहीं था. इमरजेंसी में महज एक सेलिंग फैन है, जो इन दिनों अपनी सांसें गिन रहा हैं. इसी बीच कल्याणपुर के बीएचएम आये और हायर सेंटर रेफर के लिए कहा, जिस पर चिकित्सक अपनी नाराजगी जताते हुए हाथ खड़े कर दिये और कहा कि इमरजेंसी में क्या-क्या देखा जाए. इसके लिए ओपीडी है. वहां चिकित्सक मौजूद है. बाद में यूनिसेफ के एसएमसी व अस्पताल प्रबंधक के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. ओपीडी है वातानुकूलित सदर अस्पताल का ओपीडी वातानुकूलित है. इसमें दो जेनरल फिजिसियन, चर्मरोग, इएनटी, डेंटल, फिजियोथेरोपी, आर्थोपेडिक विभाग शामिल है. गर्मी से बेहोश हुई जीएनएम स्कूल की छात्रा उमस भरी गर्मी में सदर अस्पताल के इमरजेंसी में डयूटी कर रही जीएनएम की छात्रा कोमल भारती अचानक बेहोश हो गयी. इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में उसका इलाज शुरू हुआ. इधर डॉ आशीष कुमार माैके पर पहुंच कर उसका इलाज शुरू किया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य भी मौजूद थे. क्या कहते हैं अधिकारी इमरजेंसी में सीलिंग फैन के अतिरिक्त पैडस्टल फैन है. कुलर लगाने की बात की जा रही है, ताकि चिकित्सक को परेशानी न हो. डॉ अवधेश कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version