उप केंद्रों से शहर खपत हो रही बिजली का चलेगा पता
बिजली उपभोक्ताओं के घर के अलावा मुहल्ला व मेन रोड के सभी ट्रांसफॉर्मर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के साथ 11 हजार केवीए के उपकेन्द्र में भी स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा.
मोतिहारी.बिजली उपभोक्ताओं के घर के अलावा मुहल्ला व मेन रोड के सभी ट्रांसफॉर्मर पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के साथ 11 हजार केवीए के उपकेन्द्र में भी स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा. इसको ले केंद्र सरकार ने गजट जारी कर निर्देश दिया है. ट्रांसफॉर्मर व उपकेंद्र पर स्मार्ट मीटर लगाने का उद्देश्य बिजली खपत की है. उपकेंद्र से कितनी बिजली सप्लाई हो रही है और मुहल्ला व शहर के किस ट्रांसफॉर्मर पर कितना लोड है. लोड के क्षमता के अनुरूप राजस्व मिल रहा है या नहीं इसकी जांच की जाएगी. आने वाले दिनों में ट्रांसफॉर्मर पर निर्धारित लोड है, अगर वह बढ़ता है तो स्वत: बिजली कट जायेगी. इससे बिजली चोरी पर लगाम लगेगा. अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में मार्च 2025 तक प्रत्येक घर में स्मार्ट मीटर लगा देना है. अगर कोई स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करता है तो उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. आंकड़ों के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले में करीब छह लाख 96 हजार उपभोक्ता है, जिनमें तीन लाख 31 हजार 616 उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लग गया है. शेष तीन लाख 60 हजार उपभोक्ताओं के घर कनेक्शन लगाने के लिए गठित टीम डोर-टू-डोर अभियान चला रही है. जो नये उपभोक्ता बन रहे है, उन्हें स्मार्ट मीटर ही दिया जा रहा है. अधीक्षण अभियंता ने कहा कि बिजली की कमी नहीं होगी. उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगाए और समय से भुगतान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है