Loading election data...

महाराष्ट्र के कृष्ण मंदिर जैसा दिखेगा बरियारपुर दुर्गा चौक पंडाल का स्वरूप

शहर के बरियारपुर में बन रहा पंडाल महाराष्ट्र के कृष्ण मंदिर जैसा होगा,जो भक्तों को आकर्षित करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:53 PM

मोतिहारी. दुर्गा पूजा को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गयी है. पूजा समितियां पंडाल के निर्माण में जुट गयी हैं. देश-विदेश के नामचीन मंदिरों का स्वरूप यहां के पंडालों में दिखेगा. शहर के बरियारपुर में बन रहा पंडाल महाराष्ट्र के कृष्ण मंदिर जैसा होगा,जो भक्तों को आकर्षित करेगा. इसमें मूविंग सिस्टम के अतिरिक्त लाइटिंग की पूरी व्यवस्था रहेगी. भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल समितियों द्वारा रखा जाएगा. समिति के कोषाध्यक्ष केदार पासवान ने बताया कि इस बार पंडाल के निर्माण में आठ से नौ लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. प्रतिदिन 20 मजदूर काम कर रहे हैं और पंडाल को बेहतर रूप देने में लगे हुए हैं. पंडाल निर्माण के साथ मूर्तियों का निर्माण चल रहा है.इस बार पंडाल व मूर्ति का निर्माण स्थानीय स्तर के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है.वहीं लाइटींग की व्यवस्था मुजफ्फरपुर से करायी जाएगी. समिति के सदस्य- अध्यक्ष-विक्की पाण्डेय,सचिव-संजय कुमार,कोषाध्यक्ष-केदार पासवान,सदस्य- हरिन्द्र सिंह,आकाश शर्मा व विवेक ठाकुर. प्रसाद का वितरण- समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां सप्तमी,अष्टमी,नवमी व दशमी को प्रसाद का वितरण स्थानीय दाताओं द्वारा किया जाएगा. तीन अक्तूबर से शुरू होगी शारदीय नवरात्र जानकारी के अनुसार,महालया दो अक्टूबर को होगा. और तीन से 12 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्र का त्योहार मनाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version