फ्रॉड को पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

दो बच्चों को फुसलाकर खाता खुलवाने ले जा रहे एक फ्रॉड युवक को शुक्रवार शाम को मखानिया गांव में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 10:40 PM

पहाड़पुर. दो बच्चों को फुसलाकर खाता खुलवाने ले जा रहे एक फ्रॉड युवक को शुक्रवार शाम को मखानिया गांव में ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया फ्रॉड मझौलिया के रुलही गांव निवासी मंजीत राम बताया जाता है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मझौलिया थाना के अहवरशेख पंचायत के वार्ड नंबर आठ, ओझाटोला गांव निवासी गोपाल साह का पुत्र गुलशन कुमार (12 वर्ष) एवं इसी गांव के उपेंद्र बैठा का पुत्र विनोद बैठा (13 वर्ष) को बैंक में खाता खोल कर पैसा निकासी करने पर एक हजार रुपए देने का लालच दे,बहला फुसला कर मंजीत दोनों बच्चों को बाइक से लेकर जा रहा था. शाम तक खाता नहीं खुलने पर दोनों बच्चे घर जाने की जिद करने लगे. परंतु मंजीत दोनों बच्चों को कही और ले जाने के फिराक में था. जब बच्चें शोर मचाने लगे तो ग्रामीणों ने मंजीत को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी पर पहुंचे गुलशन के पिता गोपाल साह ने बताया कि करीब दो बजे दिन से दोनों बच्चे घर से गायब थे. जिनकी खोज परिजन कर रहे थे. शाम को घटना की जानकारी मिली. थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि आरोपी की साइबर क्राइम सहित अन्य अपराधों से जुड़े होने की सुराग पता करने को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version