Loading election data...

जहरीली गैस हादसे में दो प्राथमिकी, निकला तीन मजदूरों का जनाजा

शौचालय की टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत से अंसारी टोला में मातमी सन्नाटा था

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 10:29 PM

सिकरहना .ढाका नप क्षेत्र के लहन ढाका मोहल्ला में गुरुवार को शौचालय की टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत से अंसारी टोला में मातमी सन्नाटा था.मृतक हुसनैन अंसारी, वसी अंसारी व सैयद आदिल का घर आसपास में ही है. जिसके कारण गमजदा पड़ोसियों व आसपास सहित गांव के अधिकांश घरों के चूल्हे नहीं जले. पोस्टमार्टम होकर शव गांव में पहुंचा, जिसके बाद शुक्रवार दोपहर जनाजे की नमाज के बाद तीनों के शव के श्ब्रिव को कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इससे पहले लहन ढाका मोहल्ला के अंसारी टोला से बड़े ही गमगीन माहौल में एक साथ तीनों मजदूरों का जनाजा उठा तो हर आंखें नम हो गयीं. लोगों की भीड़ जनाजे के पीछे-पीछे चल रही थी. सभी लोग घटना से सदमें में थे. इस दौरान जनाजे में शामिल लोगों की आंखें नम हो जा रही थी. जनाजे के नमाज में विधान पार्षद डा खालिद अनवर, पूर्व विधायक फैसल रहमान, जिला पार्षद दिलीप सर्राफ, राजद के जिलाध्यक्ष नूर आलम खा, बीडीओ इस्माइल अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वहीं ढाका नप क्षेत्र के लहन ढाका मोहल्ला में गुरुवार को सेफ्टी टैंक के सेंटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से मरे चार लोगों एवं अस्पताल में तोड़फोड़ प्रकरण में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. एक प्राथमिकी में लहन ढाका मोहल्ला निवासी अबलैस आलम उर्फ पारले जी ने बताया है कि मेरे ग्रामीण एवं परिजन हुसनैन, वसी अहमद अंसारी,सैयद आदिल एवं देवेंद्र यादव चारों महावीर ठाकुर के शौचालय की टंकी का कार्य कर रहा था.टंकी के अंदर बारी-बारी से प्रवेश किया तो दम घुटने लगा. लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया. असहज महसूस होने पर इलाज के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर एवं स्टाफ़ द्वारा लापरवाही बरती गई. एक से डेढ़ घंटे तक कोई इलाज नहीं हुआ. वही अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसके गुप्ता एवं स्वास्थ्य प्रबंधक विनय गुप्ता द्वारा पांच-छह सौ अज्ञात पर संयुक्त रूप से दर्ज करायी है प्राथमिकी में बताया गया है कि लहन ढाका से मृत मरीजों के उपचार हेतु अस्पताल में लाया गया. ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रशांत कुमार ने जांच कर मृत होने की जानकारी दी तो साथ आये परिजन एवं ग्रामीण भड़क उठे. डॉ प्रशांत पर जान लेवा हमला कर दिया. किसी तरह भाग कर जान बचायी. अस्पताल में खड़ी एक एंबुलेंस में आग लगा दी तथा दूसरे में तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया. अस्पताल में लगे कांच, उपकरण, लैपटॉप, फर्नीचर,गमले,तीन दरवाजे आदि को तोड़ दिया. सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया. ढाका थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं. तोड़फोड़ की घटना को ले अस्पताल में ठप रही ओपीडी सेवा सिकरहना. ढाका नप क्षेत्र के लहन ढाका मोहल्ला में गुरुवार को निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक के शंटरिंग खोलने के दौरान हुए हादसे में चार लोगों की मौत प्रकरण को लेकर ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में की गई तोड़फोड़ व आगज़नी की घटना को लेकर शुक्रवार को दिनभर काम काज ठप रहा. अस्पताल की ओपीडी सेवा से लेकर इमरजेंसी व प्रसूति सेवाएं बंद रही. दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्रों से इलाज को पहुंचे मरीज भारी मन से वापस जा रहे थे. कई आकस्मिक केशों में मरीज के परिजनों ने निजी क्लीनिकों में जा कर किसी तरह अपना इलाज करवाया. कई लोग मोतिहारी सदर अस्पताल को निकल गए.अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बंद रहेगी इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन द्वारा ओपीडी द्वार पर चस्पां कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version