स्वर्णिम है हिन्दी का भविष्य : प्रो. प्रसून

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में राजभाषा प्रकोष्ठ तथा हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:10 PM
an image

मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में राजभाषा प्रकोष्ठ तथा हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया. हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन 14 से 30 सितंबर तक किया जाएगा. इसके अंतर्गत स्वरचित काव्यपाठ प्रतियोगिता, हिन्दी कार्यशाला, राजभाषा प्रश्नोत्तरी, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मानविकी एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने की. हिन्दी विभाग के आचार्य प्रो. राजेंद्र सिंह कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने राजभाषा हिन्दी की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी भाषा राजभाषा के रूप में अमृत काल में प्रवेश कर रही है. राजभाषा से आगे बढ़कर इसे संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा बनाया जाना चाहिए. मौके पर मनीष त्रिगुणायत, सच्चिदानंद, मुकेश कुमार, कुलदीप, संजीत कुमार, अनन्या सिंह, रूपेश कुमार, अंजू कुमारी अमनदीप और मनु भगत ने भी अपने विचार प्रकट किये एवं कविता प्रस्तुत की. प्रेमचंद जयंती के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में कविता कुमारी को प्रथम, रुपेश कुमार को द्वितीय एवं शिवानी कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version