युवती के साथ नहीं हुआ था रेप, शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमी में की थी हत्या
चिरैया थाने के एक गांव की युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. उसके साथ रेप नहीं हुआ था, बल्कि उसके प्रेमी में गला दबा उसे मौत के घाट उतारा था.
मोतिहारी. चिरैया थाने के एक गांव की युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. उसके साथ रेप नहीं हुआ था, बल्कि उसके प्रेमी में गला दबा उसे मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने उसके हत्यारे प्रेमी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया है. डॉक्टरों ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं की है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नेपाल भागने के दौरान विक्की पकड़ा गया है. उसकी गिरफ्तारी रक्सौल से हुई है. उसपर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था. वह शादी-शुदा है. उसका युवती के साथ कुछ महिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती उसके बच्चे की मां बनने वाली थी. इसको लेकर युवती उसपर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जबकि विक्की अब उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. घटना के दिन रात में युवती ने विक्ककी को फोन कर बुलाया. उसके साथ बाइक पर बैठ कर एक सुनसान जगह पर गयी. वहां जाकर विक्की पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी. वह शादी से लगातर इंकार करते रहा, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. आजिज होकर विक्की ने गला दबा उसे मौत के घाट उतार दिया. एसपी ने बताया कि पूछताछ में विक्की ने उक्त सारी बातों को स्वीकार किया है. विक्की के अलावा हत्या में किसी और की संलिप्तता अबतक सामने नहीं आयी है. शुक्रवार को विक्की को न्यायालय में पेश किया जायेगा. छापेमारी में सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, रामगढवा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, चिरैया थानाध्यक्ष अरूण कुमार सहित अन्य शामिल थे. टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. बताते चले कि बुधवार को युवती का शव आम के पेड़ से लटका मिला था. जिसके बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी. अब विक्की की गिरफ्तारी व उसके खुलासे के बाद तमाम तरह की चर्चाओं पर विराम लगा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है