गोविंदगंज. भेलनारी गांव में आयोजित नौ दिवसीय 108 श्रीराम महायज्ञ को ले दर्जनों कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. समाजसेवी राजेंद्र मिश्र के देख रेख में आचार्य पिंटू पांडेय प्रशांत के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यजमान पंकज शुक्ला अपनी धर्मपत्नी के साथ पूजा-अर्चना कर सभी कन्याओं को कलश सौंपा, जिसके बाद धूमधाम से गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली. इस दौरान यात्रा में हर हर महादेव, जय श्री राम के नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया था. कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर पशुपतिनाथ चौक होते हुए गोविंदगंज स्थित गंडक नदी सदा नीरा घाट पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कन्याओं ने जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची. इसके बाद मंडप पूजन के बाद बेदी पूजन व द्वार पूजन आरंभ किया गया. 21 अगस्त से 29 अगस्त तक चलने वाली इस महायज्ञ में सैकड़ों दूर- दराज से साधु महात्मा पहुंच रहे है. यज्ञ स्थल में नौ दिनों तक कथा पंडाल में अयोध्या से आये प्रवचनकर्ता शिवानंद उपाध्याय के द्वारा राम कथा का आयोजन किया गया है. यात्रा में पप्पू कुमार मिश्र,रामबाबू सिंह,प्रभुनाथ सिंह,अरविंद सिंह मुन्ना सिंह,उमेश सिंह,अजीत सिंह,बिपिन मिश्र, पिकेश सिंह,ऋषभ मिश्रा,किशुन सिंह,सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है