राज्यपाल ने बाबा सोमेश्वरनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सावन के चौथी सोमवारी व महाष्टमी के संयोग पर प्रसिद्ध मनोकमनपूरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक व पूजा अर्चना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 10:20 PM

अरेराज.बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सावन के चौथी सोमवारी व महाष्टमी के संयोग पर प्रसिद्ध मनोकमनपूरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक व पूजा अर्चना किया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्वान पंडित द्वारा राज्यपाल का पूजा अर्चना व रुद्राभिषेक कराया गया. महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत परिसर में स्थित पार्वती मंदिर, भैरव मंदिर, बजरंगबली मंदिर में भी मंगल कामना की गयी. वहीं मंदिर के महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी व गोविंदगज विधायक सुनील मणि तिवारी ने अंगवस्त्र, महादेव का प्रतीक चिन्ह, मोमेंटो, रुद्राक्ष माला देकर सम्मानित किया. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर पूरा शिवनगरी सोमवार दोपहर के बाद से पुलिस छावनी में तब्दील रहा. मोतिहारी से अरेरज महादेव मंदिर तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा को लेकर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर दोपहर में ही डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कातेश कुमार मिश्र ने अनुमंडल कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिये थे . सोमवार संध्या राज्यपाल द्वारा भारी सुरक्षा के बीच महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर मंगलकामना किया गया. राज्यपाल के मोतिहारी पहुंचते ही गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. मंगलवार को महात्मागांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version