10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप सदस्य हत्याकांड में आरोपी के घरों की हुई कुर्की

जिप सदस्य सह सिसवा पूर्वी पैक्स अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने बंजरिया थाना के फुलवार गांव में आरोपी फुलवार दक्षिणी मुखिया हनुमान दुबे, मुखिया के भतीजा दिलरंजन दुबे के घर की कुर्की जब्ती की.

बंजरिया.जिप सदस्य सह सिसवा पूर्वी पैक्स अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने बंजरिया थाना के फुलवार गांव में आरोपी फुलवार दक्षिणी मुखिया हनुमान दुबे, मुखिया के भतीजा दिलरंजन दुबे के घर की कुर्की जब्ती की. जिसका नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार के साथ नगर व बंजरिया थाने की पुलिस सहित भारी संख्या में जवान शामिल थे. यह कार्रवाई देख कर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा रही है. पुलिस ने कुर्की जप्ती की कार्रवाई करीब चार घंटों में पूरा किया. कुर्की जप्ति के दौरान पुलिस ने आरोपियों के घरों के चौकी, कुर्सी, ड्रेसिंग टेबुल, कूलर, सिलौट, बर्तन, चापाकल, लकड़ा का पल्ला सहित अन्य सामान जप्त कर बंजरिया थाना ले आई. मामले को लेकर बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि बीते 26 जून को नगर थाना के चांदमारी चौक के समीप अज्ञात बाईक सवार अपराधियों ने जिप सदस्य सह सिसवा पूर्वी पैक्स अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव को गोली मारकर हत्या कर दिया था. जिस मामले में फुलवार दक्षिणी पंचायत के मुखिया हनुमान दुबे व मुखिया का भतीजा दिलरंजन दुबे फरार चल रहा है. बार – बार नोटिस देने के बाद भी आरोपी न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ, जिसके बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि मामले में फरार चल रहे थाना क्षेत्र के सेमरहिया निवासी अशोक यादव ने गुरुवार को न्यायलय में आत्मसमर्पण कर दिया. मौके पर इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष के अलावे बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान,मुफ्फसिल नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार,नगर के दारोगा श्रीराम राम, महिला दारोगा सुमन भारती सहित पर्याप्त मात्रा में पुरुष व महिला पुलिस बल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें