13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूख हड़ताल पर बैठे जीविका कैडरों का अनशन हुआ समाप्त

शहर के कचहरी चौक के समीप दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे जीविका कैडरों का समाप्त रविवार को हो गया.

बंजरिया. शहर के कचहरी चौक के समीप दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे जीविका कैडरों का समाप्त रविवार को हो गया. सिकटा विधायक कामरेड विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व मंत्री सह नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद व कार्यपालक दंडाधिकारी ने भूख हड़ताल पर बैठे कैडरों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया. संघ के नेताओं ने कहा कि अकारण हटाए गए जीविका कैडरों को वापस नहीं किया गया तो ऐक्टु / महासंघ गोपगुट इस आन्दोलन के साथ एकजुटता प्रदर्शन करेंगी. जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सेवामुक्त कैडरों को सेवा में नहीं लिया गया तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी. मौके पर प्रदेश सचिव सुनील जायसवाल, रिंकू देवी, अनुराग कुमार, मजिस्टर मांझी, धर्मवीर चौधरी, संजय कुमार, दिनेश प्रसाद कुशवाहा, बिंदू तिवारी, रुबी तिवारी, भीम कुमार, भूषण कुमार, नवीन भास्कर गुप्ता, शमशाद आलम, रामेश्वर राम, राधा कुमारी, रिंकी कुमारी, नीरज कुमारी, रेखा कुमारी, नंदकिशोर पंडित, संतोष पटेल, संजय गिरी, सरस्वती देवी, आर.के विनोद, शिवनाथ राम सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें