Raxaul News, Crime : घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

महुआवा थाना क्षेत्र के बिचला टोला कोरैया गांव में शनिवार को ट्रैक्टर से कुचल कर घायल व्यक्ति की रविवार को मोतिहारी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:43 PM
an image

छौड़ादानो. महुआवा थाना क्षेत्र के बिचला टोला कोरैया गांव में शनिवार को ट्रैक्टर से कुचल कर घायल व्यक्ति की रविवार को मोतिहारी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक मनोज राय 50 वर्ष बीचला टोला कोरैया निवासी मंगल राय का पुत्र था. उन्हें तीन पुत्र और एक पुत्री है. परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार मनोज राय का घर भारत नेपाल सीमा पर नो मेंस लैंड से सटे भारतीय क्षेत्र में है. नो मेंस लैंड पर अधिक कीचड़ हो जाने के कारण ट्रैक्टर चालक मनोज राय के दरवाजे से होकर ट्रैक्टर ले जाने लगा. मनोज राय ने जब ट्रैक्टर को दरवाजे से हो कर जाने से रोका तो ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर मनोज राय पर हीं चढ़ा दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद चालक ट्रैक्टर ले कर भागने लगा, लेकिन तभी स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को घेर लिया. इसी बीच ड्राइवर लोगों को चकमा दे भाग कर नेपाल सीमा में प्रवेश कर कहीं छुप गया. इधर, ईलाज के दौरान रविवार को मनोज राय की मौत हो गई. लोगों ने ट्रैक्टर को घेर कर रखा है. घटना के बाबत पूछे जाने पर महुआवा थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले में अभी तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version