मोतिहारी.महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में पूरे हर्षोल्लास के साथ 78वां स्वाधीनता दिवस मनाया गया. केविवि के गाँधी परिसर में कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया एवं विवि परिवार को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात स्वाधीनता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि शताब्दियों के सतत संघर्ष एवं कई पीढ़ियों के बलिदान के पश्चात हमने यह स्वतंत्रता प्राप्त की है. भारत मां के उन सभी वीर सपूतों को आज मैं नमन करता हूं जिन्होंने राष्ट्र यज्ञ में आहुति दी और देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। मैं विशेष रूप से महात्मा गांधी जी को स्मरण करता हूं जिन्होंने देश के जनमानस को एकत्रित कर स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया.हमारा चंपारण अंग्रेजों के अत्याचार का एक बड़ा केंद्र था. इसी चंपारण की धरती से गांधी जी ने अग्रेजों के विरुद्ध अपने संघर्ष की शुरुआत की। चंपारण का कण-कण उस इतिहास का साक्षी है.
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति जी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ। एनसीसी के कैडेटों ने कुलपति जी को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी.धन्यवाद ज्ञापन गाँधी परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह एवं संचालन समाजशास्त्र विभाग की सहायक आचार्या डॉ. श्वेता ने की.
गाँधी परिसर, बनकट में ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पर कुलसचिव डॉ. सचिदानन्द सिंह, डीडीयू परिसर में परिसर निदेशक प्रो. शिरीष मिश्र, चाणक्य परिसर में परिसर निदेशक प्रो. अर्त्तात्रण पाल, बुद्ध परिसर में परिसर निदेशक प्रो. रणजीत कुमार चौधरी और हॉस्टल में प्रोवोस्ट प्रो. रफीक उल इस्लाम ने ध्वजारोहण किया.कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता गण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण, अधिकारियों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है