सबों के लिए प्रासंगिक है संत रविदास का जीवन

रविदास युवा मंच के तत्वावधान में शहर के हेनरी बाजार चौक स्थित गुरु रविदास भवन में सामाजिक समता का संदेश देने वाले महान संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का जयंती मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:04 PM

मोतिहारी.रविदास युवा मंच के तत्वावधान में शहर के हेनरी बाजार चौक स्थित गुरु रविदास भवन में सामाजिक समता का संदेश देने वाले महान संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का जयंती मनायी गयी. उनके आदर्शों पर विस्तार से चर्चा की गयी और उसपर अमल करने पर जोर दिया गया. हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि संत रविदास दुनिया के परम ज्ञानी और महान समाज सुधारक थे. उनका जीवन सबों के लिए प्रासंगिक है. मौके पर महेंद्र रवि नंदलाल राम ,राम जन्म राम, पूर्व न्यायाधीश सतनारायण राम, पूर्व मुखिया सजावल राम पूर्व जिला पार्षद मुख लाल राम ,कर्मचारी संघ के सचिन प्रेमचंद राम, डॉ.मंजर नसीम,डॉ.डी नारायण,भीम कुमार,कपिल देव राम,रामप्रीत राम,ओमप्रकाश अंबेडकर,उपमेयर डॉ.लालबाबू प्रसाद व मनोज कुमार अकेला आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये. रविदास यूवा मंच द्वारा गुरु रविदास जी की शोभायात्रा भी निकाली गयी अध्यक्षता रविदास यूवा मंच के जिला अध्यक्ष प्रेमचंद कुमार प्रभाकर अधिवक्ता ने की,जबकि संचालन मनोज कुमार अकेला एवं राजन कुमार निराला ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version