अंगूठा चीर खून से पूरी की शादी की रस्म, फिर प्रेमी युगल आम के पेड़ से लटक गये

एक गांव में प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर प्रेमी युगल ने मौत को गले लगा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 10:14 PM

चिरैया (पूचं) .थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर प्रेमी युगल ने मौत को गले लगा लिया. प्रेमी व प्रेमिका दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. बुधवार की अहले सुबह गांव में स्थित बांसवाड़ी के पास एक आम के पेड़ से लटककर कथित रूप से दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी. लड़की ने दुपट्टे से व लड़के ने गमछे से फंदा लगाकर झूल गये. इससे दोनों की मौत हो गयी. घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में ले लिया. चिरैया थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया. बताया जाता है कि 19 वर्षीय युवती व 21 वर्षीय युवक के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसका पता चलने पर परिजन उनके मिलने-जुलने पर रोक लगाने लगे. इससे आहत प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाने का फैसला किया. फांसी पर लटकने से पूर्व लड़के ने अपना अगूंठा काटा और उससे निकलने वाले खून से लड़की की मांग भर दी. दोनों गांव के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करते थे. लड़का दसवीं का छात्र था जबकि लड़की नौवीं की छात्रा थी. दोनों के घर के बीच की दूरी महज 200 मीटर है. वहीं घर से घटनास्थल की दूरी 300 मीटर है. ऑनर िकलिंग के एंगल से जांच डीएसपी सिकरहना अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच के लिए खोजी कुत्ता व फोरेंसिक जांच टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि दोनों ने आत्महत्या की है या इनकी हत्या हुई है. वहीं पुलिस मामले की जांच ऑनर किलिंग के एंगल से भी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version