शहरी क्षेत्र के सभी छठ घाट के मुख्य पथ होंगे मोटरेबल

नगर निगम क्षेत्र के चिन्हित 220 घाटों के मुख्य पथ को दुरुस्त किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 10:29 PM

मोतिहारी.नगर निगम क्षेत्र के चिन्हित 220 घाटों के मुख्य पथ को दुरुस्त किया जायेगा. व्रतियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर छठ घाट पर आवागमन के मुख्य पथ को विलंब मोटरेबल बनाने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक निगम मेयर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर कई आवश्यक निर्णय लिये गये. मेयर ने छठ घाट के सभी मुख्य पथ के गड्डो को भर मोटरेबल बनाने और क्षतिग्रस्त छठ घाट की मरम्मत कराने को ले अविलंब काम आरंभ करने का निर्देश दिया. कहा कि व्रतियों को घाट पर किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखना है. घाट पर रोशनी सहित अन्य आवश्यकता को संबंधित छठ घाट के पुजा समिति से समन्वय बनाकर ससमय पूरा करे. बैठक में घाटों पर जन सुविधाओं के लिए आवश्यकता के अनुरूप ड्रेस चेजिंग रूम व चलंत शौचालय की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले घाटों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने पर सहमती बनी. मेयर ने कहा कि छठ घाट पर रोशनी व अन्य सुविधाओं के लिए आवंटित पांच हजार की राशि को दोगुना करते हुए दस हजार रुपये किया गया है. जो संबंधित पूजा समिति के डिमांड पर रोशनी व अन्य जनसुविधाओं पर खर्च किया जायेगा. बैठक में डिप्टी मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, स्थायी समिति सदस्य रिंकू रानी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे. मेयर ने हरी झंडी दिखा सफाई वाहन को किया रवाना नगर निगम क्षेत्र की सफाई को दुरुस्त करने के लिए निगम संसाधनों बढ़ा रहा है. इस कड़ी में निगम द्वारा क्रय किये गये दस ट्रैक्टर को मेयर प्रीति कुमारी ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर वार्डों में रवाना किया. इस ट्रैक्टर का उपयोग वार्डों से कूड़ा-कचड़ा का डंपिंग प्वाइंट तक ढुलाई के लिए होगा. मेयर ने कहा कि दीपावली और छठ का पर्व नज़दीक है. जिसको ध्यान में रखते हुए घाटों की सफाई का प्रबंध किया जा रहा है. शहर में साफ-सफाई को बनाये रखने के लिए नगर निगम मशीनों की खरीदारी की जा रही है. घाटों की सफाई और तालाब एवं नालों की उड़ाही के लिए ट्रेक्टर एक महत्वपूर्ण उपकरण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version