गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री करेंगे गांधी मैदान में झंडोत्तोलन

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जिले में शुरू कर दी गयी है. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में होगा,जहां जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार झंडोत्तोलन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:58 PM
an image

मोतिहारी.गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जिले में शुरू कर दी गयी है. मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में होगा,जहां जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. शुक्रवार को समाहरणालय परिसर स्थित डॉ. राधाकृष्णन भवन के सभागार में समारोह के तैयारी की समीक्षा की गयी. पूरे कार्यक्रम की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी और इसे ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया गया. डीएम सौरभ जोरवाल ने अधिकारियों को अभी से ही तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. सर्वसम्मति से यह तय हुआ कि प्रभारी मंत्री सुनील कुमार को झंडोत्तोलन के लिए आमंत्र भेजा जाएगा. साथ ही यह भी तय हुआ कि शहर के सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा. गांधी से जुड़ी स्थलों पर झंडोत्तोलन कराया जाएगा. मुख्य समारोह सथल गांधी मैदान की साफ-सफाई,स्टेज निर्माण,रंग रोगन व बैरेकेटिंग आदि के निर्माण कार्य में जुट जाने का निर्देश अभियंता को दिया गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय, उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद के अलावा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे. वहीं महादलित बस्तियों में झंडोत्तोलन कराने की दिशा में चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version