बाइक सवार बादमशो ने नगदी व मोबाइल लूटा

घटना रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के विजयी सपहा सड़क मार्ग अवस्थित टूटी हुई पुलिया के निकट की है.

By DIGVIJAY SINGH | March 30, 2025 10:28 PM

घोड़ासहन. दिन दहाड़े एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक से नगदी 40 हजार रुपये समेत मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. घटना रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के विजयी सपहा सड़क मार्ग अवस्थित टूटी हुई पुलिया के निकट की है. लूट के शिकार पीड़ित युवक की पहचान थाना क्षेत्र के चम्पापुर खास गांव निवासी अनिल प्रसाद के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में की गई है. घटना के वक्त पीड़ित युवक अपने घर से बाइक से घोड़ासहन किसी काम से आ रहा था. तभी उक्त जगह बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. इधर, सूचना पर घोड़ासहन थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच पीड़ित युवक से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की व बदमाशों के भागने की दिशा में पीछा किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस बाबत सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि लूट हुई मोबाइल घटना के आधा घंटा बाद भी चालू हालत में पाया गया है. इससे प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रहा है. फिर भी पुलिस द्वारा घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है