बूझ गया घर का इकलौता चिराग
बख़री गांव के 27 वर्षीय युवक अवनीश कुमार का मोतिहारी ढाका पथ में चिरैया के समीप बाइक एक्सीडेंट में मौत की ख़बर मिलते ही बख़री मृतक के घर पर कोहराम मच गया .
पताही . थाना क्षेत्र के बख़री गांव के 27 वर्षीय युवक अवनीश कुमार का मोतिहारी ढाका पथ में चिरैया के समीप बाइक एक्सीडेंट में मौत की ख़बर मिलते ही बख़री मृतक के घर पर कोहराम मच गया . पिता पुत्र दोनो बुरी तरह घायल हो गये अवनीश के बाइक एकडिडेन्ट में मौत की ख़बर मिलते ही उसके घर चीख पुकार मच गया. मृत अवनीश के बड़े भाई राजेश कुमार एवं भौजाई सपना का भी 3 वर्ष पूर्व मौत हो गया था . पुत्र के मौत की खबर से मां बदहवास हो जा रही है. जिसे महिलाये ढाढस बांध रही है . मृत अवनीश कामेश्वर सिह के दो पुत्रों में छोटा पुत्र था जिसका शादी हो गया था.लेकिन बच्चे नही थे अवनीश की मौत की खबर मिलते ही रात्रि से ही उसके घर बख़री में पूरे दिन लोगाें की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है