Loading election data...

जिप सदस्य सुरेश यादव हत्या कांड में पांच हजार के इनामी ने किया कोर्ट में सरेंडर

शहर के चांदमारी चौक पर जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव की गोली मार हत्या मामले में फरार अपराधी लक्की राम ने पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 10:03 PM

मोतिहारी.शहर के चांदमारी चौक पर जिला परिषद सदस्य सुरेश यादव की गोली मार हत्या मामले में फरार अपराधी लक्की राम ने पुलिस दबिस के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसने गुरूवार को चुपके से आकर कोर्ट में सरेंडर किया,जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. लक्की सुगौली थाने के सपहां गांव का रहने वाला है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लक्की को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा. बताते चले कि 27 जून को चांदमारी चौक पर जिप सदस्य सुरेश यादव की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. वह बंजरिया के जिप सदस्य थे. पुलिस ने हत्या मामले में अबतक तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. वहीं मुख्य आरोपी फुलवार के मुखिया हनुमान दूबे व उनका भतीजा पुलिस की पकड़ से बाहर है. कुर्की के लिए पुलिस ने इस्तेहार भी दोनों के घर चिपकाया है. एसपी ने बताया कि दोनों ने न्यायालय में सरेंडर नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. 20 हजार का इनामी अपराधी कोर्ट में किया सरेंडर मोतिहारी . शहर के बलुआ टाल स्थित एयर टेल पेटीएम बैंक से दो लाख की लूट में फरार 20 हजार का इनामी अपराधी प्रतिक सिंह उर्फ प्रियांशु उर्फ चंचल सिंह ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वह संग्रामपुर के भटकरजा गांव का रहने वाला है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रतिक पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. पकड़े जाने की डर से उसने गुरुवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया. उन्होंने बताया कि पेटीएम बैंक लूटकांड में पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लिया जायेगा. बताते चले कि 17 सितम्बर की शाम अपराधियों ने बलुआ टाल स्थित एयर टेल पेटीएम बैंक में घुस पिस्टल का भय दिखा दो लाख रुपये लूट लिया था. प्रतिक से पहले पुलिस एक लाइनर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version