132 पदों पर शिक्षा सेवकों की चयन प्रक्रिया शुरू, डीपीओ ने जारी किया वर्क कैलेंडर

मोतिहारी. महादलि , दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत शिक्षा सेवकों के रिक्त पदो पर चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 6:46 PM

मोतिहारी. महादलि , दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत शिक्षा सेवकों के रिक्त पदो पर चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सह साक्षरता ने इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी किया है. डीपीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता को लेकर डीएम के निर्देश के आलोक में चयन प्रक्रिया को स्थगित किया गया था. डीएम व डीइओ के निर्देश के आलोक में चयन प्रक्रिया काे पुन प्रारंभ किया गया है. डीपीाओ ने बताया कि चयन प्रक्रिया को लेकर वर्क कैलेंडर जारी किया गया है.इसके तहत 20 से 24 जून तक चिन्हित विद्यालय के एचएम के द्वारा नियोजन को लेकर आवेदन प्राप्त किया जाएगा, तिथिवार पंजी में संधारण एवं आवेदक को प्राप्ति रसीद दिया जाएगा. पंजी का सत्यापन बीइओ के द्वारा किया जाएगा. 25 जून तक आवेदन के मेधा अंक की गणना कर प्रखंड एव पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाशित किया जाएगा. 28 जून तक आपत्ति प्राप्त करना तथा आपत्तिकर्ता को रसीद देना तथा आपत्ति का तिथिवार पंजी में संधारण किया जाएगा. 29 जून को आपत्ति का निराकरण किया जाएगा एवं संबंधित अभिलेख का संधारण किया जाएगा. 30 जून तक अभ्यर्थियों का मेधा सूची तैयार कर संबंधित विद्यालय एवं बीआरसी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जाएगा. एक जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों का सभी साक्ष्य सहित प्रतिवेदन विद्यालयों से प्राप्त कर बीइओ के माध्यम से डीपीओ साक्षरता कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद मेधा सूची का जिलास्तरीय कमेटी के द्वारा समीक्षोपरांत अनुमोदन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version