पुलिस गाड़ी से छलांग लगा शराब तस्कर फरार
बहादुरपुर नहर के पास से गिरफ्तार शराब तस्कर सुरज कुमार पुलिस कस्टडी से फरार हो गया.
अरेराज. थाना क्षेत्र के बहादुरपुर नहर के पास से गिरफ्तार शराब तस्कर सुरज कुमार पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. वह कोटवा थाने के कररिया गांव का रहने वाला है. अरेराज पुलिस ने गुरुवार सुबह उसे गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि पुलिस सुरज को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठा थाना लेकर आ रही थी. इस दौरान जाम में पुलिस की गाड़ी फंस गयी. इसका फायदा उठा तस्कर ने हथकड़ी से कलाई सरका लिया,उसके बाद पुलिस गाड़ी से छलांग लगा भाग निकला. कस्टडी से सुरज के भाग निकलने के बाद पुलिस के हाथ-पांव फुलने लगे. इलाके की नाकेबंदी कर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की, लेकिन शराब तस्कर सुरज पकड़ में नहीं आया. सुरज के कस्टडी से भागने में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. बताया जाता है कि सुरज के हाथ में हथकड़ी ढिली लगायी गयी थी. उसे सही ढंग से कसा नहीं गया था, जिस कारण वह हथकड़ी सरका गाड़ी से कूद कर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने उसे 60 लीटर देसी शराब के साथ दबोचा था. पुलिस ने बताया कि सुरज अपने ननिहाल संग्रामपुर के कोइरगांवा में रहकर शराब की तस्करी करता था. गिरफ्तारी के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से मेडिकल जांच के बाद उसे पुलिस गाड़ी से थाना लाया जा रहा था. जाम में फंसी थाने की गाड़ी से छलांग लगा वह भाग निकला. थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि फरार शराब तस्कर सुरज की गिरफ्तारी को लेकर संग्रामपुर कोइरगांवा, कोटवा, बंजरिया व मुफस्सिल सहित अन्य थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. कहा कि बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है