मोतिहारी. लखौरा में कला-संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से लुक बाबा महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन सांसद व पूर्व मंत्री राधामोहन सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि जो अपनी विरासत को भूलता है वह समाज समाप्त हो जाता है. लुक बाबा हमारे कुल गुरु हैं जिन्होंने समाज की रक्षा की और समाज के विकास के लिए जीवन भर प्रयत्न करते रहे. लुक बाबा महोत्सव के माध्यम से हम उनको याद कर रहे हैं. उनके कारनामे से नई पीढ़ी को अवगत कराना हम सबका कर्तव्य बनता है श्री सिंह ने कहा कि 12 साल पहले लुक बाबा का सपना किनारे पड़ा था लेकिन आज उनका सपना साकार हो रहा है। आज हर घर बिजली है, गैस कनेक्शन है, राशन की व्यवस्था है. गांव-गांव में सड़कें हैं. आज सात करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास हुआ है. उन्होंने कहा कि जब से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से मनरेगा में पैसा अधिक आ रहा है। इस योजना के माध्यम से कई विकास के काम होंगे.आयोजन स्थल के निकट स्थित तालाब का सम्पूर्ण विकास एक वर्ष के अंदर पूरा होगा. कहा कि मोदी को मजबूत बनाओगे तो आपकी जाति और आपका मजहब भी मजबूत बनेगा. अगले तीन वर्षों में हर गरीब के सिर पर छत होगी और केंद्र की मोदी सरकार इसके लिए कृतसंकल्पित है. विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, विधान पार्षद महेश्वर सिंह, विधायक श्यामबाबू यादव, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, एसडीओ सदर श्वेता भारती, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकरी के साथ, गुलरेज शहजाद, ओमप्रकाश सिंह, चंदेश्वर सहनी, मदन सिंह एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है